
कर्णाटक के एक जिले से बहुत ही दिल दहलाने व् चौकाने वाली नृशंस अपराध की घटना सामने आई है।जहाँ रहने वाले एक युवक को iphone की सनक सवार थी लेकिन उसके बाद उसको खरीदने के लिए पैसे न थे।उसे हरहालात में ओ फोन चाहिए था जिसके लिए उसने ऑनलाइन उसको आर्डर किया और जब इ कॉर्ट का डिलीवरी बॉय उसके घर गया तो उसने सामान लेकर पैसे देने से इंकार कर दिया और मांगने पर हाथपाई शुरू करदी और अंत में उसकी चाकुओ से गोद करके हत्या करदी और 3 दिन तक लाश को घर में छिपाये रहा और अंततः रलवेस्टेशन पर उसको जला दिया।पुलिस लो जब लाश मिली तो पुलिस से जाँच शुरू करदी जिसमे मामले की सच्चाई सामने आई है।