
पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे,बागेश्ववर धाम सरकार के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री अब नई मुश्किल में पड़ गए हैं।उनके छोटे भाई शालीग्राम गर्ग का गुंडई करने और कट्टा लहराते हुए गाली देने और बरातियों को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है।छतरपुर के पन्ना गावँ में आई हुयी बारात में बाबा का छोटा भाई भी आमन्त्रित हुआ था और वहां पर गाने बजाने को लेकर विवाद हो गया।गर्ग ने जिद किया की यहाँ लर बागेश्वर सरकार के आलावा कोई गाना न बजेगा जिसको लेकर बरातियों से उसकी कहा सुनी हो गयी।जिसके उपरांत उसने गरियाते हुए कट्टा लहराते हुए बरातियों को धमकाना शुरू कर दिया।इस समस्त घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। डी.एस.पी छतरपुर शशांक जैन ने मीडिया से बात करते हुए बताया की वीडियो की जाँच चल रही है,सभी सबूतों को तैयार करके जाँच पूरी करके उचित कार्यवाही की जायेगीं