May 29, 2023

जानिए क्या है ‘द केरला स्टोरी मूवी’ के ट्रेलर के पीछे का सच! क्या वास्तव में इतनी बड़ी संख्या में गायब हो गई केरला से लड़कियां ?किसी के कान में जूं तक क्यों न रेंगी:

आजकल बॉलीवुड पर भेदभाव पक्षपाती और प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगता रहा है ।चाहे वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी हो या फिर कोई अन्य मूवीस ।अब एक ऐसी ही मूवी रिलीज होने वाली है जिसका नाम है,’ द केरला स्टोरीज’ इस मूवी पर भी सोशल मीडिया में ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और लोगों का आरोप है कि इस मूवी में एक धार्मिक पक्ष को टारगेट किया गया है और लोगों के मन में उनके प्रति नफरत फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

आपको बता दें कि आने वाली 5 मई को या फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है ।इस मूवी के बारे में बात करते हुए मूवी के डायरेक्टर सुर्त्य सेन का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए लंबा रिसर्च किया है और 7 साल तक इस कहानी पर काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई पीड़ितों से स्वयं मुलाकात की है और कहानी के पीछे के सच को जाना है।

इस मूवी में कुछ धार्मिक मुद्दे उठाए गए हैं जिनमें एक धर्म द्वारा दूसरे धर्म की लड़कियों को जेहाद की तरह कैसे फसाना और प्यार का झूठा नाटक करना ,साथ ही साथ उनका ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन करआना और हिजाब पहनना तथा अन्य देवी-देवताओं में कम शक्ति तथा अपने देवताओं में अधिक शक्ति बताने जैसी बातें दिखाई गई है। कुछ लोगों इसको सच्चाई बता करके परोस रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि अब पूरी तरह झूठ और प्रोपेगेंडा फिल्म है।

इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि लड़कियों को कॉलेज से कैसे ब्रेनवाश करके प्यार में फंसा कर शादी करते और धर्म परिवर्तन करा के उनको बेचकर आतंकवादी बनवा दिया जाता था।

केरल की पूर्व में एक बड़े नेता ने कहा है कि केरल आने वाले दिनों में मुस्लिम क्षेत्र बन जाएगा क्योंकि यहां पर तेजी से धर्म परिवर्तन हो रहा है और लोग डरे और सहमे हुए हैं ।यहां से काफी ज्यादा संख्या में युवा आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं ।फिल्म में दिखाई गई अगवा लड़कियों में ईसाई हिंदू और कई गैर इस्लामिक धर्म की लडकिया भी सम्मिलित थी ।हालांकि देखना होगा कि यह सरकार इस पर क्या करती है और मूवी आने के बाद लोगों का इस पर कैसा रिएक्शन रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *