May 29, 2023

अमिताभ बच्चन ने इनके आगे हाथ जोड़कर किया अनुरोध,बोले भाई प्लीज एक बार बदलने का दे दो मौका

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक के नाम से मशहूर भारतीय बॉलीवुड अभिनेता एवं कलाकार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं जहां उन्होंने अपने ट्वीट में अनुरोध भरे शब्दों में एक पोस्ट किया है उन्होंने टि्वटर के सीईओ एवं नए मालिक एलन मस्क को टैग करते हुए उन से अनुरोध किया है कि भाई प्लीज ट्वीट पोस्ट करने के बाद उसको एडिट व संपादित करने का एक मौका दे दो उन्होंने आगे कहा कि ट्वीट में कुछ गलती होने पर जब यूजर कमेंट करते हैं तो उसको सही करने का मौका नहीं होता और उस चक्कर में पूरा ट्वीट डिलीट करके नए सिरे से करना पड़ता है जिसमें काफी परेशानी हो जाती है इसलिए उन्होंने कहा भैया प्लीज इसको एडिट करने का मौका दिया जाए

अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट काशीचक चाबी है और लोग इसको बार-बार ही ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं तथा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आपको बता दें कि फिटर इन दिनों अपने पूरे सिस्टम में काफी बड़े बड़े बदलाव कर रहा है 1 दिन तो उस चिड़िया की जगह पर ट्विटर में कुत्ता देखने लगा था तो वहीं ब्लूटिक के लेकर भी कई बड़े-बड़े नियम आ गए हैं जहां बुटीक को लेने के लिए अब पहले के क्राइटेरिया को बदलकर पैसे देने की बात कही गई है तो वही ब्लू टिक धारियों से कहा गया है कि आप अपने फॉलोअर्स से पैसा लेकर हमको दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *