June 3, 2023

सपा नेता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सरकार को लगाई फटकार,कहा यह कानून का दुरुपयोग-

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के बीच अच्छी पहचान रखने वाले युसूफ मलिक को किसी मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन पर NSA(National security act)यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा गया था और मुकदमा दर्ज किया था।

बीते वर्षों में युसूफ मलिक ने एक नगर आयुक्त को तथाकथित तौर पर धमकी दी थी और अपना काम निकलवाने के लिए बदतमीजी से बात की थी ।इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और उन पर कई धाराओं के साथ ऐसे भी मुकदमे भी लगा दिया जो कि किसी देशद्रोही मामलों में शामिल होने पर लगाई जाती है।

जब युसूफ को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया गया और जजो की बोर्ड ने उनके मुकदमे में सुनवाई की तो उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाते हुए बोला है कि यह एक राजनीतिक तौर पर लगाया गया कानून का दुरुपयोग है। इस तरीके कार्यों से पुलिस को बचना चाहिए उन्होंने पुलिस से सवाल करते हुए पूछा कि इसमें NSA(National security act) की जरूरत क्यों पड़ गई? ऐसा क्या किया था कि NSA लग गया। उन्होंने कहा कि ऐसे उपयोग हो रहा है और इस तरीके के मामले में पुलिस के खिलाफ कानून के खिलाफ गलत संदेश जाएगा तथा इस प्रकार के कार्यों से पुलिस को बचना चाहिए तथा आगे से ऐसे मामलों में संबंधित धारा ही दर्ज करनी चाहिए तथा या नहीं ऐसा एक और सही जगह लगाना चाहिए।

पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किए गए नवाब युसूफ को जब जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस हसानुद्दीन अहमदुल्लाह की पीठ के समक्ष पेश किया गया तो पीठ में सुनवाई करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जाने ऐसे मुकदमे को हटाकर संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज किया जाए और सपा नेता को बरी किया जाए।

युसूफ पर और दो अन्य लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा करने पर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट से जल्दी कोई निर्णय नहीं आ रहा था और वह जेल में बंद थे इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले से डायरेक्ट मुकदमा दर्ज करवा के जजों के सामने पेश हुए तो जिन्होंने यूपी पुलिस को फटकार लगाई और मामले को राजनीति से ग्रसित बताया और उनको तुरंत रिहा करके मामले को सही तरीके से पेश करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *