
यूपीपीसीएस 2022 के परिणाम घोषित करवा रही प्रथम स्थान पर जानिए टॉप 10 में कितनी लड़कियां में कितने लड़के–
भारत की सबसे बड़ी परीक्षण लोक सेवा आयोग करवाता है जिसके तहत बड़े-बड़े प्रशासनिक पदों एवं ब्यूरोक्रेट्स का चयन होता है। जो सरकार चलाने में नेताओं व मंत्रियों की मदद करते हैं तथा विभिन्न तरीकों से भारत में कानूनों के पालन को अनिवार्य रूप से तथा सुचारु रुप से लागू करते हैं। न केवल केंद्रीय बल्कि राज्यों में भी लोक सेवा आयोग की परीक्षा होती है और ऐसी ही लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की परीक्षा का परिणाम 7 अप्रैल की शाम को घोषित हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर बाजी मारी जहां टॉप 10 में दो ही लड़के अपना नाम दर्ज करा सके वही 7 लड़कियों ने इसमें अपना नाम दर्ज कराया।
पहले रैंक की बात करें तो दिव्या सिकरवार नाम की एक छात्रा ने पूरे परीक्षा के लिए डॉक्टर के प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं द्वितीय तृतीय स्थान पर प्रतिक्षा पांडे व नम्रता सिंह रही हैं ।चौथे स्थान पर आकांक्षा गुप्ता जबकि पांचवें स्थान पर एक एक लड़के का चयन हुआ है जिसका नाम है कुमार गौरव छात्रों की लिस्ट में यह पहला नाम है जो कि चौथे स्थान पर है।
जबकि छठे या सातवें स्थान पर सल्तनत परवीन व मोहसीन बानो का नाम है।
प्राजक्ता त्रिपाठी ऐश्वर्या दुबे व संदीप तिवारी कक्षा आठवीं नवमी दसवें स्थान पर रहे।
uppcs टॉपर की लिस्ट में केवल 2 छात्रों ने अपना नाम दर्ज करा दिया है इस बार फिर से एक बार रिजल्ट में महिलाओं और लड़कियों का दबदबा कायम है। यह सभी युवा उत्तर प्रदेश सरकार में चयनित होकर प्रशासन को सुनुयोजित तरीके से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध बनाने के लिए कार्य करेंगे।