June 3, 2023

कोई कितना भी दम लगा ले फाइनल में जाएगी यही तो टीवी पहले से फिक्स हो चुका है आईपीएल…?

भारत में त्यौहार की तरह मनाया एवं खेला जाने वाला आईपीएल किसी पहचान का मोहताज नहीं है ।उसकी लोकप्रियता को उसमें पैसों की भारी कमाई खिलाड़ियों से लेकर जनता तक छाई रहती है। जहां खिलाड़ी देश के लिए खेलने से ज्यादा तवज्जो आईपीएल को देते हैं तो वही कंपनियां बीसीसीआई व फ्रेंचाइजीज को भारी रकम की कमाई होती है ।

जनता का इमोशन अपनी फ्रेंचाइजी की टीमों के साथ जुड़ा रहता है कुछ फायदा अपने पसंदीदा खिलाड़ी कोई वजह से सिंचाई को पसंद करते हैं तो कुछ फैन अपने राज्य अथवा क्षेत्र के कारण अपनी पसंदीदा टीम का चयन करते हैं।
आपको बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व आईपीएल में फिक्सिंग कर ली गई थी जिसमें श्रीसंत के ऊपर बैन लग गया था और साथ में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग जैसी टीमों पर तो 2 साल का बैन लग गया था।
एचडी में शिक्षित करके मैच के परिणाम को पहले से निश्चित कर रही थी ऐसी खबरें जहां फैन्स का दिल तोड़ती है तो वहीं लोकप्रियता को प्रभावित करती है ।इस साल भी माना जा रहा है कि लखनऊ,कोलकाता, मुंबई जैसी टीम आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंचेगी बड़े की आरसीबी वह चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली की लोकप्रियता व डिविलियर्स के कारण फैंस के दिल में बसी है तो वहीं चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी के कारण लोग अपना मान चुके हैं ।कोहली एवं धोनी की लोकप्रियता पर कोई शक नहीं इसलिए सभी फैन व एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस बार आईपीएल का फाइनल इन्हीं दो टीमों के बीच खेला जाए.।

चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स का नारा है whistle fodu तो वहीं पर आरसीबी के फंस का नारा है ई साला कप नामदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *