June 4, 2023

अजय देवगन मानते हैं इस घटना के लिए शाहरुख खान को गुनहगार 20 साल से दोनों ने आपस में नहीं की है बात

वैसे तो बड़े बॉलीवुड सितारों,खिलाड़ियों या फिर किसी भी बड़ी हस्तियों के बीच प्रतियोगिता व मनमुटाव आम बात है, लेकिन यह जल्दी पब्लिक के सामने या कैमरे लर नहीं दिखता है। जो भी रहे लेकिन वे जनता के सामने हमेशा साधारण व्यवहार करते नजर आते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी विवाद भी होते हैं जो जनता तक आ जाते हैं ऐसा ही विवाद है अभिनेता अजय देवगन और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बीच में ।यह दोनों आपस में इतना नफरत रखते हैं कि एक दूसरे से 20 साल तक बात नहीं की है।

इस लड़ाई की शुरुआत होती है करण अर्जुन फिल्म के बनाने के समय जब डायरेक्टर राकेश रोशन से अजय देवगन ने शाहरुख खान वाले रोल की मांग कर दी थी और कहा था कि उनका रोल ज्यादा अच्छा है ।फिर दोनों एक्टर्स के बीच विवाद हो गया और राकेश रोशन केसमझाने के बावजूद या मामला नहीं सुलझा और दोनों अभिनेताओं ने इस फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया।

अजय देवगन फिल्म से अलग हो गए और उन्हें बाद में पता चला कि शाहरुख खान इस फिल्म में बने हुए हैं तथा उनके साथ उस रोल के लिए सलमान खान का चयन किया गया है ।तब अजय देवगन को भारी गुस्सा आया और उन दोनों ने आज तक बात नहीं की है। यहां तक कहा जाता है कि अजय देवगन ने आज तक डीडीएलजे फिल्म को देखा तक नहीं है वह इतना शाहरुख खान से जलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *