May 29, 2023

विश्व की सबसे टॉप विश्वविद्यालयों से पढ़ें राहुल गांधी को बताते हो पप्पू और अनपढ़ आदमी को कहते हो शेर,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भाजपा पर तीखा वार…

इन दिनों राजनीति में जहां शब्दों की कोई सीमा नहीं रही है वही लोग राजनीतिक के साथ-साथ व्यक्तिगत हमले करने से ही नहीं बच रहे हैं यहां पहले की राजनीति में शिष्टाचार अनुशासन के साथ राजनीतिक दोषारोपण होते थे। वहीं आजकल चाहे कोई भी पार्टी हो बीजेपी,कांग्रेस,आरजेडी, जेडीयू ,आप, सपा, बसपा सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी सीमा को लांघ करके एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आते हैं। चाहे वह राहुल गांधी को विपक्षी नेताओं द्वारा पप्पू कहना हो अथवा अखिलेश यादव को टोटी चोर या फिर कई अन्य जैसे कि अरविंद केजरीवाल के मफलर और उनके खांसी पर विरोधियों द्वारा टिप्पणी करना। ऐसा ही एक मामला सामने आता है जो कि काफी दिनों से चल रहा है राहुल गांधी को विपक्षी आईडी से तथा भाजपा के नेता मूर्ख वह पप्पू को संबोधित करते थे। इस पर तीखा हमला करते हुए राहुल गांधी की बहन प्रियंका ने कहा है की हार्वर्ड विश्वविद्यालय वह कैंब्रिज में पढे हैं तथा दुनिया के टॉप संस्थानों में अच्छी रैंकिंग रखते हैं। वह भारत के सबसे मजबूत व्यक्तित्व में 15वां स्थान रख देते हैं ।वह एक सफल राजनीति के साथ-साथ अच्छे तैराक और कुंग फू कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं। उनका अज्ञान चाहे अर्थव्यवस्था पर हो या राजनीति करें हमेशा से भविष्य को दिखाता रहा है। नोटबंदी, जीएसटी पर उनकी निकटता सभी ने देखी थी और फिर कैसे दोनों फेल हुए अभी जनता के सामने हैं।

जहां बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं से भी जीभ फिसलकर कुछ भी शब्द निकल जाते हैं जैसे की अमित शाह का 12th के बाद एंटर करने व नरेंद्र मोदी ने ए प्लस बी के स्क्वायर में ब्रैकेट को गुणा करने की बात कही थी ।यह सभी मामले हम जानते हैं कि स्लिप ऑफ़ टँग हैं तथा जानबूझकर नहीं बोले जाते लेकिन आजकल राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि विपक्षी नेता विरोधी नेता के टँग स्लिप को मुद्दा बनाकर उसको मूर्ख तथा पागल साबित करने में लग जाते हैं जो कि बिल्कुल भी साफ-सुथरी राजनीति का लक्षण नहीं है।

आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी जी का अपमान हुआ है कि राजीव गांधी ने देश के लिए शहीद हुए थे और वे भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए 10कई आधुनिक तकनीकों के जनक माने जाते हैं। ऐसे में ऐसे महान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री को अपमानित कर दें को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि वे मेरे पिता के साथ भारत के एक नेता भी रह चुके हैं बीजेपी के नेता इतनी बढ़ गई है कि उनका भी सम्मान नहीं कर पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *