
जानलेवा हो सकता है हाई ब्लड लेवल शुगर..आज ही जान ले ये लक्षण।मरीज की बच सकती है जान–
हम सभी के शरीर को प्राकृतिक रूप से बहुत से चीजों की जरूरत होती है जैसे कि प्रोटीन, विटामिन और कई अन्य खनिज लवण ।उन्हीं में एक है शुगर ,जो कि हमें आलू,चावल व अन्य प्राकृतिक चीजों से मिल जाती है।जबकि हम चीनी का प्रयोग करके भारी मात्रा में शुगर को अपने शरीर में ले सकते हैं।वैसे तो मीठी चीज का सेवन करना एक स्वस्थ आदमी के लिए साधारण है और एक निश्चित व साधारण मात्रा में हर कोई इसका प्रयोग कर सकता है ।हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में मीठा जाने के बाद हमारे ब्लड में शुगर लेवल बढ़ता है और कुछ समय बाद तक धीरे-धीरे यह नॉर्मल हो जाता है ।लेकिन जो व्यक्ति पहले से डायबिटीज का रोगी है उसके लिए यह कठिन होता है और ज्यादा मीठा या मीठे का प्रयोग करने से उस व्यक्ति की तबीयत खराब हो सकती है और उसकी जान तक जा सकती है।
आइए जानते हैं ऐसे कुछ लक्षण जो की मधुमेह रोगी अथवा डायबिटीज के मरीज के शरीर में शुगर लेवल बढ़ने पर सामने आते हैं–
- सिर दर्द-
अगर किसी प्रकार के मीठे पदार्थ अथवा चीनी या किसी भी हाई शुगर लेवल वाले पदार्थ का सेवन कर लेने से हमारे सर में हल्का हल्का दर्द होने लगता है और ए काफी देर तक बना रहता है और धीरे-धीरे कम हो जाता है। इसका मतलब यह डायबिटीज का लक्षण है।
- पेशाब करते समय अजीब सी समस्या-
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप को पेशाब करते समय थोड़ी सी आखिरी बूंदे भी भारी दबाव महसूस करा सकती हैं और बार-बार पेशाब लगेगा ।आप दिन में सामान्य व्यक्ति से कई गुना ज्यादा टॉयलेट की ओर भागेंगे और ये डायबिटीज का आम लक्षण है।
- जल्दी जल्दी थक जाना –
छोटे-मोटे काम करके भी आपकी शरीर दुखने लगती है और आप जल्दी जल्दी थक जाते हैं और कोई भी काम जल्दी आसानी से नहीं कर पाते हैं तो यह भी लक्षण हो सकता है कि आपके शरीर में डायबिटीज हो।
- प्यास का बढ़ जाना-
अगर आपको भी साधारण से ज्यादा प्यार लगती है और बार-बार गला सूखता है ।व थोड़ा सा पानी पीने पर आपका पेट भर जाता है तो ये भी हाई ब्लड लेवल शुगर का लक्षण है।
- साफ-साफ ना दिखना-
आंखों में ज्यादा दिक्कत ना होते हुए भी अगर आपको कैसी चीजें बार-बार साफ नहीं दिख रही है और चश्मा लगाने पर भी आप सही नहीं कर पा रहे हैं जिसका मतलब है कि आप बॉडी में सुगर लेबल बढ़ गया है और अब शुगर के मरीज हैं।।