June 4, 2023

कम उम्र में ही बाल पतले व् कमजोर हो गए हैं और झड़ रहे हैं तो अपनाएं यह कुछ तरीके होंगे घने व् मजबूत–

आजकल के नए जमाने में फैशन व सुंदरता का बहुत ही महत्व है और ऐसे में अगर कोई युवा स्त्री या पुरुष झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं और लड़के गंजेपन से परेशान हैं तो कुछ आयुर्वेदिक व प्राकृतिक तरीकों से अपने बालों को हमेशा की तरह जल्दी व स्वस्थ रख सकते हैं तथा झड़ने व गिरने से बचा सकते हैं।

दिनभर की टेंशन, धूल-मिट्टी प्रदूषण व कई अन्य शैंपू व केमिकल्स का प्रयोग करने से हमारे बाल कमजोर हो चुके हैं। वह झड़ने का गिरने लगते हैं। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप के बालवहोंगे चमकदार मजबूत व घने। अपनाएं केवल कुछ तरीके-

1.आयुर्वेदिक औषधि का पेड़ एलोवेरा व प्राकृतिक दूध से बना हुआ दही-

झड़ते कमजोर और पतले बालों के इलाज के लिए सबसे सही चीज है एलोवेरा का पौधा।उसके गुदा को निकाल के उसको अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं या फिर एलोवेरा के पौधे को दही में मिक्स करके बालों में लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे और उसके बाद उसको अच्छे से धूल नहीं इससे बाल चमकदार और मजबूत होंगे।

2.हल्का गर्म तेल से बालों को करें मालिश-

सरसों के तेल को हल्का सा आग पर गुनगुना करके बालों को अच्छे से मालिश करें जिससे बालों की जड़ मजबूत होगी वह बाल झड़ जाएंगे नहीं।

3.सेब के रस से बने हुए सिरके का प्रयोग

हम बालों की रक्षा के लिए सेब से बने हुए सिरको का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कि बाल मजबूत होते हैं सेब की तेल में मौजूद विटामिन हमारे बालों की सुरक्षा को मजबूत करता है।

4.गर्म पानी से बालों की सुरक्षा-

एक गरम तोलिया को हल्का गर्म पानी से भिगोकर के बारे में लपेट नीचे से निकलने वाला भाग हमारी बालों को बहुत ही फायदा देता है और नियमित रूप से ऐसा करने से बालों की कमजोरी खत्म होती है।

5.तेज धूप में निकलने से बचें-

जब बहुत ज्यादा धूप हो तो बाहर निकलने के समय से बालों को किसी कपड़े अथवा छाते से ढक के निकले या फिर कोशिश करें कि गरम धूप में बाहर ना निकले जिससे हमारे बालों के लाइव संधि और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *