
जान लीजिए इस प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधि का सही उपयोग कभी-कभी नुकसान देय तथा घातक सिद्ध हो सकती है-
वैसे भारत ऋषि-मुनियों तथा आयुर्वेदाचार्य का देश रहा है ।जहां पुराने जमाने में हर प्रकार के रोगों का आयुर्वेद के माध्यम से इलाज किया जाता रहा है। चरक एवं सुश्रुत जैसे पुराने जमाने में सर्जरी करने वाले ऋषि व् वैद्य रहे है।आयुर्वेद में पेड़ पौधों की जड़ों पत्तियों विभिन्न प्रकार की घासों झाड़ियों आदि के पत्रों तथा छालों के प्रयोग से औषधियों का निर्माण किया जाता रहा है तथा यह औषधियां कई प्रकार के रोगों में बेहतरीन कारगर सिद्ध होती रही हैं।
ऐसी ही एक आयुर्वेदिक औषधि है हल्दी ।इसका हम आजकल के प्रयोग में खाने में कर रहे हैं तथा स्वाद बढ़ाने,मसाले में और सौंदर्य प्रसाधनों में भी हल्दी का प्रयोग कर रहे।
यहां पानी व दूध के साथ हल्दी को लेना स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन माना जाता है। वही हल्दी के कुछ अन्य भी बहुत फायदे हैं- चोट लगने पर भी हल्दी को लगाया जाता है जिससे खून बहना बंद हो जाए।
आज बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे व्यक्तियों के बारे में जिनको हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए-
- जिन लोगों के पेट में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम हो तथा खाना पचने में दिक्कत हो उनको हल्दी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए ।इसके ज्यादा सेवन से पेट में खाना पचाने की समस्या और अन्य विकार आ सकते हैं।
- जिनके किडनी में स्टोन बन चुका होता है।जो लोग किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित हो। उन्हें हल्दी का कम से कम सेवन करना चाहिए क्योंकि किडनी स्टोन वाले लोगों को हल्दी नुकसान देय हो सकती है तथा किडनी के स्टोन को बढ़ा सकती है।
- जिन लोगों को स्क्रीन में एलर्जी की प्रॉब्लम होती है उन्हे हल्दी का प्रयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि हल्दी शरीर में एलर्जी का कारण बन सकती है।