June 4, 2023

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के दामाद बने कोलकाता के नए कप्तान ।क्या जीता पाएंगे ट्रॉफी..?

आई पी एल 2023 का नया संस्करण अब जल्द ही शुरू होने वाला है और सभी टीमें नए तरीके के जोश के साथ अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरने को बेताब हैं। जहां हर टीम ने अपने पुराने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके नए खिलाड़ियों को लिया है तो वहीं कई टीमों ने अपने कप्तान भी बदल दिए हैं ।पिछले साल आईपीएल में दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई थी ।जिसमें से गुजरात टाइटन पहले ही सत्र में चैंपियन बनने में सफल रही थी तो वही दो बार की चैंपियन तथा गौतम गंभीर व दिनेश कार्तिक की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपना कप्तान ही बदल दिया है। उन्होंने अपना नया कप्तान बॉलीवुड एक्टर के दामाद को बनाया है।
जी हां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा है जो कि रिश्ते में गोविंदा के दामाद लगते हैं और इस बात का खुलासा गोविंदा के
भांजे कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो में किया था।

जब वे शो में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ पहुंचे थे तब अभिषेक ने बताया था कि वे उनके जीजा है। कृष्णा रिश्ते में लगते हैं गोविंदा के भांजे हैं इस प्रकार गोविंदा के दामाद हुए नितीश राणा।

इसके पहले नीतीश राणा मुंबई इंडियन से खेलते हुए कई रिकार्ड बना चुके हैं और पिछले कुव्ह सत्र से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं ।हालांकि उनका पिछले कुछ ही दिन का रिकॉर्ड इतना दमदार नहीं रहा है ।लेकिन मैं आईपीएल के एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते रहे हैं ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुए अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं तथा बहुत कम मौके मिलने पर भी उसे बिना नहीं पाए हैं। लेकिन आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती रही है।

देखना होगा अपनी कप्तानी में आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर गौतम गंभीर की इस टीम को राणा किस प्रकार संभालते हैं तथा शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को कितनी सफलता दिला पाते हैं। फिलहाल आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाए।I

नितीश राणा में हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह किसी की कप्तानी को फॉलो नहीं करेंगे ना ही रे दिनेश कार्तिक के तरीके से कप्तानी करेंगे ना ही गंभीर के तरीके से। बल्कि भी अपनी कप्तानी में नए तरीके से निर्णय लेंगे और अपने अलग अंदाज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *