
कुख्यात गैंगस्टर अपराधी अतीक अहमद उम्र कैद की सजा दर्ज हैं कुल 100 मामले पढ़ें पूरी रिपोर्ट–
प्रयागराज का दुर्दांत अपराधी तथा डॉन और कभी नेता रह चुका अतीक अहमद अब पुलिस की गिरफ्त में है तथा गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। पिछले दिनों यूपी पुलिस गुजरात गई और अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया गया ।जहां उसको एमपी एमएलए कोर्ट के सामने पेश होना था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रास्ते में उसका एनकाउंटर किया जा सकता है लेकिन सकुशल वह प्रयागराज के नैनी स्थित केंद्रीय कारावास में लाया गया ।हालांकि रास्ते में उसके काफिले में शामिल एक गाड़ी गाय से टकराकर हादसे का शिकार हो गई थी लेकिन सुरक्षित लाया गया और 28 मार्च को प्रयागराज के कोर्ट ने राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख उमेश पाल के अपहरण के केस में अतीक अहमद व उसके तीन साथियों को उम्र कैद की सजा व ₹100000 काजुर्माना दिया है ।वहीं अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है।
अतीक के अलावा मोहम्मद हनीफ व दिनेश पासी को पुलिस ने अपहरण केस में अपराधी पाया है तथा उनके खिलाफ आरोप तय कर दिये हैं व् उम्र कैद की सजा वह ₹100000 का जुर्माना किया है।
आपको बता दें कि पिछले ही दिनों उमेश पाल जिस के अपहरण के केस में अतीक अहमद को सजा हुई है तथा जो राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था उसकी भी हत्या हो गई थी तथा उसके हत्या में भी अतीk तथा उसके गुर्गों व परिवार जनों का नाम लिया जा रहा था .अतः प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट का यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण बन जाता है क्योंकि आगे देखना होगा उमेश पाल की हत्या में गिरफ्तार हुए लोगों के साथ क्या होता है वह और अन्य कौन लोग हैं जो आरोपी स्थित होते हैं।
आपको बता दें कि सन् 2005 में जब अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ समाजवादी पार्टी के नेता हुआ करते थे और अतीक अहमद फूलपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बना था। तब पहली बार अतीक अहमद के खिलाफ अतीक अहमद के भाई के साथ राजू पाल जी के अतीक अहमद का दाया हाथ था वह चुनाव लड़ा था। जिस व्यक्ति का मौत अपने भाई अशरफ को जिताने के लिए राज्यपाल के खिलाफ आ गया और अंत में राजू पाल की हत्या करवा दी और का मुख्य गवाह उमेश पाल था ।उसका अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसी की मामले में अतीक अहमद को गिरफ्तार किया गया वैसे आपको बता दें अतीक अहमद के ऊपर इसके अलावा भी अपहरण, चोरी, डकैती व् मर्डर के 100 से अधिक मामले दर्ज हैं।