May 29, 2023

आईपीएल के अगले सत्र में होने वाले 5 बड़े बदलाव जो आईपीएल पूरी तरह बदल के रख देंगे, क्या आप जानते हैं ये नए नियम..

क्रिकेट भारत वर्ष में कितना लोकप्रिय है ये तो हम और आप सभी जानते हैं ।क्रिकेट केवल एक खेल ही नही बल्कि एक इमोशन अथवा एक धर्म बनकर भारत के लोगों में छा गया है ।भारत के सभी लोग क्रिकेट को कितना प्यार करते हैं तथा क्रिकेट खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है। क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में आईपीएल का एक बहुत बड़ा हाथ है ।बल्कि खिलाड़ियों को,सरकार को,बीसीसीआई को भारी रकम कमाने का मौका मिलता है।

हम आपको बताने जा रहे हैं इस सत्र 2023 में होने वाले आईपीएल में किए गए बदलाव के बारे में जिससे आईपीएल लीग को प्रभावित किया जा सकता है–

  1. टॉस के प्रभाव को कम करना-

हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट में टॉस का कितना बड़ा रोल होता है तथा पहले बैटिंग अथवा बॉलिंग करने वाली टीम उसके प्रभाव के कारण कभी फायदे तो कभी नुकसान में रहती है तथा अच्छे खिलाड़ियों का टॉस के समाय चयन करना होता है ।जबकि अब नए नियमों के अनुसार आप तो टीम चुन सकते हैं तथा उसके हिसाब से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते समय का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आप एक समय में एक ही playing 11 का प्रयोग कर सकेंगे।।

  1. सब्सीट्यूट प्लेयर-

खेल शुरू होने के कुछ ओवर तक अथवा अंत के कुछ ओवर में 4 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं। जो कि विकेट गिरने पर आ सकते हैं अथवा किसी अन्य खिलाड़ी की जगह पर खेल सकते हैं। एक बार से ज्यादा वक्त अपना योगदान दे सकते हैं आईपीएल सत्र 2023से लागू किया नायेगा।

  1. नो बाल एवं वाइड पाल पर रिव्यू-

Rely हम केवल अपने आउट होने पर या सामने वाले खिलाड़ी के आउट होने की आशंका पर ही रिव्यु ले सकते थे लेकिन इस साल डब्ल्यू पी एल में कुछ नए नियम जोड़े गए ।जिसके तहत कोई बल्लेबाज और गेंदबाज वाइट बाल अथवा नो बाल पर भी रिव्यु कर सकेगा ।यह नियम wpl में सफल होने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल के नए सत्र में लागू करने जा रही है यह देखना होगा कितना सफल होता है।

  1. विकेटकीपर अथवा फील्डर अपने क्षेत्र में रहते हुए कोई संदेश तथा अजीबोगरीब हरकत करता है तो उस वालों को डेड बॉल करार दिया जाएगा तथा सामने वाली टीम को 5 रन बोनस के तौर पर दे दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *