May 29, 2023

आजकल टेक्नोलॉजी का युग है तथा हर व्यक्ति के पास कोई न कोई इलेक्ट्रिक समान, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जरूर होते हैं।हर कोई अपने पास स्मार्टफोन,आईफोन एवं एंड्राइड फोन अवशि रखता है लेकिन क्या आप जानते हैं की इनका देखभाल करने का सही तरीका क्या है..क्योंकि अगर आपने इनके साथ लापरवाही की तो ये जल्दी खराब हो सकते हैं तथा कभी-कभी इन में ब्लास्ट होने का भी खतरा बना रहता है।

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी सावधानियां जिनको बरतने से आप अपने मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं..

  1. हमेशा ब्लूटूथ खोले रहना-

आजकल सभी लोगों के मोबाइल में देखो सुविधाएं दी रहती है हर लोग कुछ का प्रयोग जानते हैं तो कुछ के प्रयोग से पूरी तरह अनजाने हैं। हम आज बात करने वाले हैं बहुत ही फेमस फंक्शन ब्लूटूथ के बारे में जो की को डाटा शेयरिंग के लिए प्रयोग करते हैं तथा अपने साउंड तथा ईयर फोन को जिस में कनेक्ट करके प्रयोग करते हैं ।लेकिन क्या आप जानते हैं आप का खुला हुआ ब्लूटूथ हैकिंग को आसान बना देता है तथा कई बार इससे वायरस को भी अंदर डालने आसान हो जाता है ।इसलिए प्रयोग करने के तुरंत बाद बंद करें न्यू काम लगने पर ही खोलें।

  1. लंबे वक्त तक चार्जिंग में लगा रहना-

आजकल लोग फोन का प्रयोग करने के बाद उस चार्ज में लगा कर भूल जाते हैं तो रात को सो जाते हैं और सुबह उठने पर चार्जिंग से निकालते हैं ।इस बात को बेहद हल्के में लेते हैं जबकि आपको पता है गर्मियों में लगातार लगे रहने से फोन कर मुंह का ब्लास्ट होने की संभावना बन जाती है इसलिए फोन को चार्ज होने पर निकाल दें।

  1. चार्ज में लगा कर फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि एक तरफ बैटरी चार्ज होती तब तक उसका प्रयोग होता रहता है जिसे बैटरी कम पड़ जाती है तथा बैटरी की लाइफ का ब्रेकअप खत्म हो जाता है साथ ही साथ मोबाइल के फटने की भी संभावना बनी रहती है।
  2. हमको हमेशा प्लेस्टोर अथवा एप्पल स्टोर के विश्वसनीय एप्स डाउनलोड करनी चाहिए। थर्ड पार्टी वाले से लिपटकर जो app डाउनलोड किए गए हमारे मोबाइल से डाटा चोरी कर सकते हैं ।वव हमारे सुरक्षा घेरे में सेंध लगा सकते हैं जो की बहुत ही खतरनाक हो सकता है हमारी डाटा चोरी के सांथ साथ खाते से कैस उड़ाना भी बहुत इजी हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *