June 4, 2023

इन दिनों भारत में राजनीति में काफी गरमायी हुई है तथा पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले एवं कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।जहां पर बीजेपी ने बड़ी चाल चलते हुए विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवादी है ।वहीं पर अफसाना विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है तथा सब अपने-अपने अंदाज में बीजेपी की बुराई कर रहे हैं। बीजेपी भी पीछे ना होते हुए सभी सवालों का जवाब दे रही है तथा सभी इल्जाम के ऊपर सफाई प्रस्तुत कर रही है। अब ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला है तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयान में।

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी में थे उसके बाद भी कांग्रेस में शामिल हुए और अंत में उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और इसी पार्टी से सांसद हैं।

हाल ही में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के ऐसे रवैए से विपक्ष की छवि सुधरेगी बल्कि राहुल गांधी भी बड़े नेता बनकर उभरे और भविष्य में भी पार्टी 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में 100 से ज्यादा सीटों की बढ़ोतरी हासिल करेगी।
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर की गई पछता पूर्ण कार्रवाई यह प्रदर्शित करती है कि किस तरह सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है और विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है ।यह एक लोकतांत्रिक देश में कतई बर्दाश्त नहीं होगा और इसका जवाब जनता देगी।

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड अभिनेता है काफी समय से राजनीति में एक्टिव हैं और अपने अलग अंदाज के लिए प्रसिद्ध है । अक्षर में ऐसे ही बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं तथा भी एक प्रकार के नेता भी माने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *