
वैसे तो अक्सर फिल्मों तथा कहानियों के माध्यम से हम एलियंस के बारे में सुनते रहते हैं तथा कई बार न्यूज़ रिपोर्टों में भी एलियन की होने का दावा किया जाता रहा है लेकिन हम कभी भी इस बात से निश्चित नहीं हो पाते है की एलियन वास्तव में अस्तित्व में हैं अथवा नहीं ।कई बार कई सबूत एवं यन्त्र ये सिद्ध करते हैं की एलियन होते हैं तो कई बार कई रिपोर्ट एवं वैज्ञानिक इस को सिरे से खारिज कर देते हैं ।लेकिन हम आज आपको बताने वाले हैं एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो भविष्य से टाइम ट्रेवल करके आया है एवं उसका दावा है कि कुछ वर्षों बाद एलियंस धरती पर आकर उस पर कब्जा कर लेंगे कर उसका कब्जा कर लेंगे।
यह दावा करने वाला एक व्यक्ति सोशल मीडिया यूजर है तथा उसने इस बात को सिद्ध करने का प्रयास किया है कि वह एक टाइम ट्रैवलर है और आने वाले समय में जो होगा वह उसको जानता है एवं वह इन बातों को इंसानों को बताने के लिए कई हजारों साल बाद के भविष्य से भूतकाल में वापस लौटा है।
यह व्यक्ति एक टिक टॉक यूजर है और टिक टॉक पर इसके 400000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं इस व्यक्ति ने यह दावा किया है कि वह एक टाइम ट्रैवलर है और वह बताने आया है कि इंसानों से कुछ साल बाद एलियन धरती को छीन लेंगे।
उसने दावा किया कि तेईस मार्च को एलियन धरती पर आए और 8000 से ज्यादा धरती वासियों को अपने साथ उठा ले गए और आने वाले समय में वे फिर धरती पर आएंगे और हमारे इंसानों एंड एलियंस के बीच भारी युद्ध होगा जिसमें इंसान हार जाएंगे। एलियंस विजई होंगे तथा वे धरती पर पूरी तरह से कब्जा क्र लेंगे।
आगे अपने अगले वीडियो में उसने दावा करते हुए बताया है कि एलियंस की एक अन्य प्रजाति इसका नाम चैंपियन है व् आएंगी और हमें एलियन से बचाएगी और उन पर जातियों को आने में 4 साल का वक्त लगेगा जो कि बहुत बड़ा वक्त है।