
हम सभी जानते हैं कि किस तरीके से 2019 में दुनिया ने एक बहुत बड़ी तबाही को झेला और उसके बाद 3 सालों तक दुनिया उस तबाही को लगातार झेलती रही। जी हां हम बात करने जा रहे हैं कोरोनावायरस की। एक ऐसा वायरस जो चीन के वुहान शहर से शुरू होकर पूरी दुनिया में तेजी से फैला और कुछ चंद महीनों में ही पूरे दुनिया को अपने आगोश में लपेट लिया। उसके बाद शुरू हुआ उसका कहर ।मौतों का तांडव एवं बेतहाशा पड़ी हुई लाश।सभी सरकारी स्वास्थ्य महकमे और तमाम कोशिशें सब पानी होती रही और करोना अपनी तांडव दिखाता रहा अंततः तमाम सावधानियों,नियमों एवं दवाइयों के बाद अंततः जब कोरोनावायरस की वैक्सीन खोज ली गई तब जाकर इस पर पूरी तरह से लगाम लग पाया है।
हम आज आपको बताने वाले हैं एक नई रिसर्च के बारे में जिसमें बताया गया है कि कोरोना फैला कहां से और किस जानवर में शुरुआती लक्षण उसके पनपने के मिले हैं।
बहुत लंबे समय तक वैज्ञानिकों ने माने रखा की चमगादड़ से कोरोनावायरस दुनिया भर में फैला जबकि कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार माना गया कि चीन के वुहान शहर के एक लैब में दुनिया पर जैविक हमले के रूप में कोरोनावायरस की शुरुआत हुई थी। इसके पीछे चीन का हाथ बताया जा रहा था क्योंकि इस वायरस से चीन में ज्यादा तबाही नहीं हुई ।उसके बाद से अलग-अलग रिपोर्टों में चमगादड़ के अलावा कुछ अन्य जानवरों को भी कोरोना का जिम्मेदार बताया गया था ।लेकिन अब आपको बता दें कुछ नई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस का असली जिम्मेदार एक रैकूंन नाम के कुत्ते की प्रजाटी है एवं यह उसी कुत्ते से फैला है। जी हां न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है।
विश्लेषण में पाया गया कि वहां पर बुहान में लगने वाले जानवरों के फूड मार्केट में इस रैकुन कुत्ते के अंदर ऐसा वायरस पाया गया था और उस कुत्ते की एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय लोगों के संपर्क में आने से तथा गाड़ियों में टच होने से वायरस उनसे फैला और वहां से पहली बार इंसानों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे इंसानों से होते हुए एक शहर से दूसरे शहर होते हुए राज्यों के पार करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लांघ कर जल्द ही पूरी दुनिया में फैल गया ।आगे और भी ऐसी रिपोर्ट आने की आशंका है अंततः कोरोनावायरस क जन्म के सम्बन्ध में अभी पूरी तरह से कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी।