June 3, 2023

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर है ।और उन्होंने पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली ।उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज ।जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज में भारी शिकस्त झेली,तो वही वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। पूरे सीरीज में मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने शानदार खेल दिखाते हुए आस्ट्रेलिया को हमेशा भारत से आगे रखा लेकिन कुछ ऐसे कारण ही रहे जो भारत की हार की वजह बने हम आपको आज बताने वाले हैं ऐसे ही कुछ कारण के बारे में—

  1. भारतीय टीम 2016 से लेकर 2019 तक द्विपक्षीय सीरीज में अपने घर में अविजीत रही थी और तब भी ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को हराया था और अब जब भारत के कई साल स से विपक्षी सीरीज में अपने घर में अवीजीत था, तब भारत को भारत में ही एक बार फिर आस्ट्रेलिया ने हराया है और भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  2. भारत की हार का दूसरे मैच में सबसे बड़ा कारण रहा बल्लेबाजी के कर्मों में परिवर्तन करना।विस्फोटक बल्लेबाज तथा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को फालतू बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर उतारा गया। वे असफल रहे टीम मैनेजमेंट का यह निर्णय बिल्कुल समझ से परे है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव को सातवें नंबर पर क्यों उतारा।
  3. सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर चार पर राहुल को भेजा गया जो कि बिल्कुल समझ से परे है क्योंकि केएल राहुल जहां विकेटकीपर के तौर पर खेलते हैं तो उनको बल्लेबाजी में पांचवा छठवां स्थान दिया जाना चाहिए था ।जबकि सूर्यकुमार यादव जो कि 2 बार शून्य पर आउट हो चुके थे तथा मानसिक रूप से भी कमजोर महसूस कर रहे थे तो उनको भारत की मजबूत स्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए या पांचवें नंबर पर भेजना चाहिए था जो कि सही निर्णय साबित हो सकता।

4.के एल राहुल तथा विराट कोहली टिककर खेलते नजर आए और उन्होंने अपनी पारी को संभाला और काफी ज्यादा गेंदें खेली उसके बाद इतने धीरे खिली हुई पारी और कम स्ट्राइक रेट के साथ खेलने के बावजूद जब तेजी से खेलने का वक्त आया और टीम को हार से बाहर निकालने का समय आया तो वे दोनों एक एक खराब शॉट खेलकर जल्दी बाजी में आउट हो गए जो कि बेहद शर्मनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *