June 4, 2023

भाजपा के प्रवक्ता एवं अपने बड़बोले पन से चर्चा में बने रहने वाले संबित पात्रा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो कि विवादों में है ।संबित पात्रा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं वायनाड से कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी जी की तुलना एक विदेशी आक्रांता मीरजाफर से कर दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के बड़े नेता एवं प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि राहुल गांधी को ऐसा कहा जाना मूर्खतापूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण है और वह ऐसे कुकृत्य का जवाब अब भाजपा की भाषा में ही देंगे और आगे उन्होंने कहा कि हम ऐसा करना बीजेपी से ही सीख रहे।

सरकार के खराब कार्यों की आलोचना करना देश की बुराई नहीं–

पवन खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी ने देश की बुराई या आलोचना नहीं की है बल्कि उन्होंने बीजेपी सरकार की तानाशाही पूर्ण रवैया एवं गलत कार्यों की आलोचना की है। तथा यह किसी भी तरीके से देश की आलोचना नहीं हु। विपक्ष द्वारा सरकार की कमियों को गिनाना एक लोकतांत्रिक देश की मजबूत लोकतंत्र का संकेत है यह किसी भी प्रकार से देश की अस्मिता,अखंडता एवं निष्ठा पर हमला नहीं है।

आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है आप भारत में आइए दखलअंदाजी करिए और मुझे जबरदस्ती नेता बनवाईए और भाजपा को वहां से हटाइए ,जो कि पूरी तरीके से मुगलाई एवं आक्रांता मीर जाफर की तर्ज पर है ।जिस प्रकार उसने विदेशी ताकतों से मिल करके अपने ससुर मीर कासिम के खिलाफ साजिश रच के खुद को राजा बनाने की मांग कर रहा था इसी प्रकार राहुल गांधी भी विदेशों में जाकर अपने लिए समर्थन जुटाने का असफल प्रयास कर रहे हैं ऐसा संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा।

इसके बयान में राहुल गांधी ने कहा है कि वे इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे उन्होंने देश का नहीं बल्कि बीजेपी की को कृतियों का आलोचना की है और वे इस पर संसद में बहस की मांग करते हैं ।वे संसद में बहस करके बीजेपी के सांसदों एवं नेताओं के सवालों का जवाब दे देंगे।राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे देश का अपमान हो बल्कि सरकार अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी झूठी खबरों को हवा दे रही है।