June 3, 2023

वैसे तो फलों में अमरूद का स्थान बहुत ही बेहतर माना जाता है तथा अमरूद का स्वाद सभी को ललचा देता है। अपनी मनमोहक सुगंध और प्यारी स्वाद के कारण सभी लोगों में अमरुद बहुत ही लोकप्रिय है लेकिन कभी-कभी विटामिन सी के इस प्रचुर स्रोत वाले फल के साथ कुछ और चीजें खा लेने से या पी लेने से अमरूद नुकसानदायक हो जाता है और आपके बीमारी का कारण बन जाता है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में जिन्हें अमरूद के साथ भूलकर भी कभी ना खाएं–

जैसा कि हमने आपको पहले बताया अमरुद विटामिन सी का प्रचुर स्रोत होता है तथा दूध व् इससे इसके बनी चीजें कभी ना खाएं।दूध से बनने वाली चीजें इसके साथ लेने से कभी-कभी नुकसानदेह हो जाते हैं। दूध के साथ क्रिए करके विटामिन सी आपके पाचन क्रिया को धीरे कर देता है जिससे कब्ज की शिकायत बन जाती है और पेट में दर्द एवं गैस ही समस्या शुरू हो सकती है।

अमरूद का सेवन करने के बाद कभी भी पानी ना पिए। अमरूद खाने के बाद पानी पीने से बात पित्त और कफ का संतुलन बिगड़ जाता है जिसके बाद पेट में अपच बन जाती है और सर्दी जुखाम का भी खतरा बना रहता है।

अमरूद खाने के बाद कभी केला का प्रयोग ना करें क्योंकि अमरुद जहां विटामिन सी का स्रोत है तो अम्लीय प्रकृति का माना जाता है जबकि केला मीठा होता है ।यह दोनों एक साथ खाने से गए पेट दर्द और कभी-कभी तो सर दर्द जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

अमरूद के साथ मट्ठे का प्रयोग ना करें क्योंकि छाछ वा मट्ठा भी अम्लीय होता है तथा अमरुद भी अलग तरह का अमलीय होता है जिससे दोनों क्रियाएं करके पेट में दिक्कत कर सकती हैं।।

कृपया इसको अपने मेडिकल डॉक्टर से जांच लें तथा हम इन सभी चीजों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं करते हैं या केवल सामान्य जानकारी थी जो हमने आप तक पहुंचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *