
दुनिया में कई बार कई अजीब तरह के दावे किये जाते रहे हैं।जिनमें से कुछ सच तो कुछ झुठे साबित हुए हैं। लेकिन कई बार कुछ दावे इतने सच होते हैं कि मेडिकल की दुनिया और वैज्ञानिक भी अचरज में पड़ जाते हैं । फिर कैसे हो ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जहां पर एक युवक मर चुका था और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था उसके पश्चात 4 घंटे बाद वह पुनर्जीवित हो गया और उसकी सांसे चलने लगी तब उसने बोलना भी शुरू कर दिया और आंखें भी खोल दी।उसके बाद उसने बताया वैसे वह मरने के बाद नर्क पहुंच गया था और वहां पर एक बड़े से शैतान से उसका सामना हुआ।आगे उसने बताया की उसने वहां पर यमदूत से लेकर कई चीजों को देखा और उसके बाद यमदूत उसको लेकर स्वर्ग जाने लगे जहां पर वह चिल्लाने लगा और उन्हें वापस धरती पर ले जाने की अपील करने लगा काफी जद्दोजहद और अनुरोध के बाद वे उसे धरती पर ले आने को राजी हो गए।

आपको बता दें कि इस युवक को कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद दिया था और भारी खाओ तथा खून के बहाने से इसकी मौत हो गई थी और डॉक्टरों ने अस्पताल में इस को मृत घोषित कर दिया था।लेकिन कुछ ही घंटे बाद पुनः जीवित होकर जिसने जो आप बीती सुनाई उससे डॉक्टरों से लेकर सभी घरवाले हैं परिवार वालों के रोंगटे खड़े हो गए एवं सभी आश्चर्य में पड़ गए कि ऐसा कैसे हुआ।
उसने बताया कि मौत के बाद वह नर्क में पहुंच गया जहां उसने शैतान को देखा और और शैतान काफी ज्यादा डरावना था जिसे देखकर बहुत डरने लगा और उसने भगवान से उसे बचाने की अपील की जिससे काफी चिल्लाने पर स्वर्ग के दूत आए और उसे नर्क से बाहर खींच ले गए और शैतान के संग उसे बचा ले गए उसके पश्चात हुए इस धरती पर छोड़ गए।
