
विश्व की सबसे प्रसिद्ध चीजों में दुबई का बुर्ज खलीफा शामिल है।हम सभी जानते हैं कैसे दुबई एक वीरान रेगिस्तान से चमकता हुआ शहर बन गया और वहां पर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग यानी कि बुर्ज खलीफा का निर्माण हुआ ।रेतीले स्थान पर इतनी बड़ी बिल्डिंग का निर्माण करना आसान नहीं था ।जिसमें बेहद कठिनाइयां आयीं तथा कंपनी और इंजीनियर ने मिलकर कई बड़े-बड़े रिसर्च था प्रयोग किए और अंततः भारी मेहनत और बहुत ज्यादा धन की लागत के साथ बुर्ज खलीफा बनकर तैयार हुआ।अब वही कंपनी भारत में प्रवेश कर चुकी है तथा वह भारत के जम्मू कश्मीर में एक बहुत बड़े माल का निर्माण करने जा रही है यह कंपनी कश्मीर में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण करेगी।
अमित जैन ने बताया कि माल श्रीनगर में बनाया जाएगा और या भारत का सबसे बड़ा मॉल होगा।जिसमें लगभग 500 दुकानें होंगी और लुलु समूह द्वारा एक हाईप्रोफाइल दुकान भी खोली जाएगी ।आपको बता दें कि लुलु ग्रुप ने हाल ही में लखनऊ में एक बहुत बड़े माल का निर्माण कराया है और वह भारतवर्ष के कई बड़े मॉल में हाइपरमार्केट बनाने के लिए प्रसिद्ध है। आए दिन लुलु मॉल किसी न किसी विषय से चर्चा में बना रहता है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद लगातार कश्मीर औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है और इस माल के साथ-साथ एक टावर का भी निर्माण किया जाएगा जो कि बेहद खास होगा आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर दिन प्रतिदिन विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही नई-नई ऊंचाइयों को छुएगा।