
असम के कामरूप जिले से अगवा करके जबरदस्ती बिहार लाकर बिहार के सीतामढ़ी में कुछ लोग एक लड़की से जबरदस्ती देह व्यापार का धंधा करवाते थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर दबिश देकर देह व्यापार करने वालों के ठिकाने पर छापा मारा। वहां से लड़की को सकुशल जिंदा बरामद कर लिया है एवं मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है ।मेडिकल जांच के बाद लड़की को परिवार जनों को सौंप दिया जाएगा। जबकि देह व्यापार करने वाले उनको पकड़ने की बात पुलिस ने कही है।
पुलिस एसपी हर किशोर राय ने बताया कि यूपी के एक लड़के का उनको फोन आया और बताया कि उनकी बहन को कुछ लोगों ने अगवा करके बिहार के सीतामढ़ी में भेज दिया है। जहां उससे जबरन देह व्यापार कराया जाता है और उसका बलात्कार किया जाता है। उसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया एवं जगह-जगह जांच-पड़ताल शुरू करके तब इस देना शुरू किया।
कामरूप एसपी ने फोन करके सीतामढ़ी एसपी को पूरी जानकारी दी उसके बाद परिजनों को सीतामढ़ी बुलाया गया वहां पर परिजनों ने लड़की के मामा एवं भाई को कस्टमर बनाकर के रेड लाइट एरिया में संदिग्ध स्थान पर भेजा गया ।वहां पर लड़की किसको जिस्म के लिए मामा एवं भाई के समक्ष परोसा गया ।वहां पर उन दोनों ने लड़की को पहचान लिया और वे दोनों खाना बनाकर वहां से निकल आए और आकर पुलिस को पूरी जानकारी दी।
आपको बता दें कि उपरोक्त घटना रेड लाइट एरिया में मंजूर खलीफा के घर पर घटित हुई थी ।उसके बाद से सभी संदिग्ध लोग गायब चल रहे हैं पुलिस उनकी जांच पड़ताल देकर उनको पकड़ने का प्रयास कर रही है।
पुलिस को जानकारी मिलने पर आसपास के थानों की पुलिस ने मिलकर चारों तरफ से रेड लाइट एरिया को घेर लिया एवं धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे सूचना मिलने पर रेड लाइट एरिया में हलचल मच गई ।वहां के व्यापारी इधर-उधर भागने लगे एवं सभी लोग तितर बितर हो गए जिससे संदिग्धों को पकड़ना पुलिस के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया।
अगवा की गई युवती अपने घर से सामान लाने के लिए निकली थी और जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो घर वालों ने ढूंढना शुरू किया काफी ढूंढने पर वह नहीं मिली और कई रात उसका कुछ पता नहीं चला उसके बाद घर वालों ने हाजी थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद से घरवाले इसका जानकारी इकट्ठा कर रहे थे और अब लड़की को सब कुशल परिवार को सौंप दिया गया है।