
गौरतलब है कि विज्ञान के वृद्धि के साथ-साथ इंसानों ने कई तकनीकों का आविष्कार किया ।हमने दूरबीन का आविष्कार कर के अन्य ग्रहों की जानकारी अर्जित की उसके साथ साथ हमने उपग्रहों पर खोजा हम चांद एवं मंगल ग्रह पर गए। जितना हम लोगों ने ज्ञान अर्जित किया उतना ही हम लोग और जानने को उत्सुक रहे ।कुछ 100 200 वर्षों पूर्व इंसान ने एलियन नाम की एक विचित्र परग्रही प्रजाति के बारे में सोचना शुरू किया ।कई बार कई कई देशों में एलियंस के होने की कई सबूत मिलते हैं ।कई वैज्ञानिक कई बार सबूत मिलने के साथ-साथ सही होने के भी दावे करते है। अभी तक कुछ नहीं किया जा सका है कि एलियन होते हैं अथवा नहीं लेकिन अलग-अलग समय पर कई ऐसे तथ्य एवं सबूत देखने को मिल जाते हैं,जो इस बात को और पुख्ता करते हैं कि एलियंस के होने का दावा महज एक कल्पना मात्र ही नहीं बल्कि एक ठोस तर्क है ।ऐसा ही कुछ हुआ है आइए जानते हैं क्या-
यूज़ ऑफ और नाम की एक संस्था ने पैरों के पास समुद्र में एक विचित्र यान को देखा है जिस यान का संबंध किसी देश या इंसान से नहीं बल्कि दूसरे ग्रह के निवासियों यानी एलियंस से होने का दावा किया जा रहा है ।युवकों के वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह बेहद ही विचित्र यान है तथा इसके संबंध एलियन से हैं।
उन्होंने कहा है कि इस यान को देखने के उनके पास 100% पक्का एवं सही सबूत है ।स्वघोषित यूएफओ के वैज्ञानिक ने बताया कि कई वर्षों से यह यहां गहरे समुद्र के पानी में पड़ा हुआ है तथा यह इंसानों से संबंधित नहीं है इसकी तकनीक एवं बनावट इंसानी सोच से काफी परे है।
जिस स्थान पर एलियंस के यहां के होने का दावा किया है वह पैरों के समुद्र में नाजुका लाइंस के पास स्थित है तथा उसका व्यास 7 किलोमीटर है। यह एक बेहद विशालकाय यान है जिसका इंसान से संबंध होना काफी ही मुश्किल है। यह लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है कि क्या यह वास्तव में इंसान के अलावा किसी अन्य दुनिया का लाया हुआ एलियंस का यान है अथवा इंसानी सबूत या फिर यह महज एक कल्पना एवं भ्रम मात्र है तथा इसका सच्चाई से कोई संबंध है ।अथवा नहीं इस बात की पूरी तहकीकात के बाद यह दावा किया जा सकता है कि इसके पीछे कितनी सच्चाई है तथा कितना झूठ।
कुछ लोगों का कहना है कि गूगल अर्थ की जानकारी इकट्ठा करते समय यह कुछ गड़बड़ी या हो गई होंगी जिस का यह परिणाम है जहां पर यह याद होने की बात कही जा रही है यहां पर ना कोई शहर रहा है ना कोई कुछ देखते हैं क्या होता।