June 3, 2023

विश्व में हमेशा से अमीरी एवं गरीबी का अंतर बना रहा है ।जहां कुछ लोग बेहद अमीर होते हैं और उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं होती है तो वहीं कुछ लोग इतने गरीब होते हैं कि वे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पाते हैं।भारत में भी कई उद्योगपति अरबपति हैं तथा विश्व के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में अपना नाम रखते हैं। भारत से अदानी एवं अंबानी समूह रहे हैं। जो अपनी दौलत को लेकर जग भर में प्रसिद्ध रहे हैं। हालांकि हिंडोनवर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अदानी भारी नुकसान झेल रहे हैं ।जबकि कई अन्य उद्योगपति और ऊपर चले गए हैं हम आज आपको बताने वाले हैं ऐसे ही 7 प्रमुख बड़े अमीरों के नाम यह रही लिस्ट–

  1. वाइटल परिवार–

वॉलमार्ट या वॉल्टन को दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन कहा जाता है।दुनिया भर में इनके ग्यारह हजार से ज्यादा बड़े स्टोर हैं तथा उनके कई पीढ़ियां इस व्यवसाय को आगे बढ़ा रही हैं ।जहां ये व्यवसाय छोटे से स्टोर से लेकर शुरू हुआ था।अब यह दुनिया के सबसे ज्यादा इस डोरो वाला व्यवसाय तथा परिवार बन चुका है। वॉल्टन परिवार इस स्टोर में लगभग 3 पीढ़ियों से अपना पैसा लगा रहा है तथा इसके 50 परसेंट से ज्यादा शेयर भी वॉल्टन परिवार के पास ही है।

  1. मार्स परिवार–

मार्स एक छोटा बच्चा था जो कि स्कूल का छात्र था।उसने अपने हाथ से चॉकलेट को दोगुना सीखा और उसके बाद उसने एक बहुत ही बड़ी कंपनी स्टार्ट की जिसका नाम उसने इंक रखा
। आज कंपनी के 38 अरब रुपए का टर्नओवर है और यह कंपनी काफी बड़े स्तर पर अपना कार्य कर रही है और मार्च परिवार के करीब 5 पीढ़ियां इस व्यवसाय में अपना सब कुछ झोंक चुकी हैं।

  1. कोच परिवार–

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध भाइयों में फ्रेडरिक परिवार आज भी अमीरी एवं रुतबे में अपना नाम रखता है
।इन चारों भाइयों को यह संपत्ति अपने पिता से विरासत में मिली थी इनका मुख्य प्रमुख व्यापार तेल का व्यापार है तथा इसी से एक पैसा इकट्ठा करते एवं कमाते हैं।यह चारों भाई एक साथ मिलकर के दुनिया के सबसे बड़े अमीरों के लिस्ट में अपना नाम रखते हैं। उन्नीस सौ अस्सी के दशक में इन चारों भाइयों में झगड़ा हो गया तथा दो भाइयों ने कंपनी संभाली तथा दो भाइयों को फिर से झगड़ा हो गया और वे अपना व्यापार आगे करने
डेविड मार्स का पिछले साल निधन हो गया जबकि चार्जर्स को अपनी सभी कंपनी के सीईओ हैं।पिछले साल कंपनी ने 115 अरब डालर का टर्नओवर करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया था।

4.अल सऊदी परिवार-

दुनिया का यह सबसे अमीर परिवार करीब 88 सालों से सऊदी अरब की सत्ता में आए। इस परिवार ने रेत एवं रेगिस्तान के संयुक्त अरब अमीरात को सोने की खान में बदल दिया। तेल के व्यापार से लेकर के कई अन्य व्यापारियों में इन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया और बुर्ज खलीफा जैसी बड़ी इमारत को उन्होंने सऊदी अरब में खड़ा कर दिया। इस समय सऊदी अरब के राजा क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान है जिनकी कोई संपत्ति 1 मिलियन डालर से भी अधिक है।

  1. अंबानी परिवार–

धीरूभाई अंबानी ने पेट्रोल टंकी पर तेल भरने से लेकर अपना सफर शुरू किया और वे भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन बन गए।उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की और कई बड़े-बड़े प्रोडक्ट निकाले 2002 में उनकी मृत्यु के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज उनके दो बेटों मुकेश अंबानी एवं अनिल अंबानी में बैठ गई इस समय अंबानी परिवार दुनिया के 7 सबसे अमीर परिवारों में से एक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *