
वैसे तो हमारे शरीर में हर अंग उपयोगी है तथा इनके खराब हो जाने पर के आपको काफी दिक्कतें होती हैं और कई कई बार तो जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण अंग किडनी है। जिसकी कीमत तो वैसे नहीं पता चलती लेकिन जब वह अंग खराब हो जाता है तब हमें एहसास होता है कि किडनी का हमारे जीवन में कितना जरूरी अंग होता है।किडनी हमारे शरीर के गंदे खून को छनती है। शरीर में किडनी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि अगर किडनी में कोई समस्या आ जाए तो खून साफ नहीं हो पाता और पूरे शरीर में इंफेक्शन फैलने जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। किडनी का खराब होना इंसान के लिए जानलेवा हो सकता है इसलिए हमें किडनी की देखभाल करनी चाहिए।
हम आए आपको कुछ ऐसे प्रमुख लक्षणों के बारे में बताते हैं जो संकेत देते हैं कि हमारी किडनी होने वाली है खराब
- थकान और कमजोरी–
जैसा कि पहले हमने बताया कि किडनी हमारे शरीर के गंदे एवं अपशिष्ट पदार्थों को छानकर शरीर से बाहर करने का कार्य करती है। लेकिन यदि किडनी खराब हो जाए तो हमारे शरीर में गंदे पदार्थों का संचय हो जाता है।जिससे शरीर में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है और शरीर में गंदगी बढ़ने से ही थकान और कमजोरी रहने लगती है जो कि प्रमुख लक्षण हैं कि हमारी किडनी खराब होने वाली है।
- अनिद्रा–
वैसे तो अनिद्रा कई अन्य बीमारियों का संकेत एवं कारण हो सकती है लेकिन किडनी खराब होने पर भी नींद कम आती है तथा यह अनिद्रा का कारण बनती है अनिद्रा संकेत देती है कि हमारी किडनी खराब होने वाली है तथा या कोई अन्य मानसिक बीमारियों का भी कारण हो सकती है इसलिए अनिद्रा को हल्के में न लेते हुए इसको गंभीरता से लेना चाहिए।
- खुजली–
शरीर में गंदे एवं विशाल के पदार्थों को किडनी द्वारा छानकर बाहर न किए जाने पर शरीर में गंदगी की मात्रा बढ़ जाती है और जिससे त्वचा में खुजली होने लगती है तो खुजली होना एक संकेत देता है। कि हमारे शरीर में गंदगी का फार्म जमा हो रहा है तथा किरणी अपना कार्य सुचारू रूप से नहीं कर रही है। इसलिए किडनी की जांच एवं देखभाल करना आवश्यक हो जाता है।
- पेशाब का रंग–
श्रेणी में किसी भी तरह की खराबी जाने पर छंटनी के शिकार होता हमसे बात करने की तमीज से भारी मात्रा में प्रोटीन बाहर निकलने लगता है और इसका मूल कारण पूरा या पीला पड़ जाता है।वैसे तो मूत्र का रंग बदलना कई अन्य बीमारियों का भी कारण होता है जैसे कि पीलिया या जौंडिस लेकिन कई बार मूत्र का रंग बदलना किडनी की बीमारियों का प्रमुख कारण माना जाता।
- चेहरे और पैरों में सूजन–
कई कई बार शरीर से अपशिष्ट पदार्थों के न निकल पाने के साथ-साथ शरीर सोडियम को भी मूत्र के रूप में बाहर निकालने और असफल होती है। जिससे शरीर में सोडियम जमा हो जाता है और मांसपेशियों में और पैरों में चेहरों के सूजन होने लगती है क्योंकि किडनी खराब होने का एक प्रमुख लक्षण माना जाता है।
उसके अलावा मांसपेशियों में खिंचाव शरीर में स्ट्रीट सांस लेने में कठिनाई आज भी किडनी खराब होने के कुछ अन्य लक्षण हैं।अगर यह सभी लक्षण आप में एक साथ है और कई लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।अपने किडनी की जांच करवाने की आवश्यकता है कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।