
किसी भी औरत के जीवन का सबसे खास एवं बेहतरीन क्षण होता है ,उसका मां बनना हर औरत का सपना होता है कि वह मां बने ।औरत के जीवन का यह बहुत ही स्वर्णिम वक्त होता है । कई बार अनजाने में प्रेगनेंसी हो जाती है तो कई बार प्रेग्नेंट होने के बाद पता ही नहीं चलता कि वह प्रेग्नेंट है तो हम आपको आज बताने जा रहे है, प्रेग्नेंसी के समय शरीर में होने वाले ऐसे परिवर्तन जिससे आप जान सकती हैं कि आप हम प्रेग्नेंट वैसे प्रेगनेंसी के दौरान पीरियड का ना होना तो एक बेहद सामान्य लक्षण है ।जिससे हर कोई जान सकती हैं कि वह प्रेग्नेंट है।लेकिन हम आज आपको उसके अलावा कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं जिससे आप जान सकते हैं कि आप गर्भवती हैं–
- अपना पसंदीदा भोजन या काफी छोड़ना–
जी हां स्वाद में परिवर्तन यानी कि अपना पसंदीदा भोजन अच्छा न लगना। लोग अपने पसंद का भोजन जल्दी किसी शर्त पर छोड़ते नहीं है एवं जिसको जो चीजें अच्छी लगने लगती है उसको हमेशा खाना चाहते हैं लेकिन गर्भावस्था के दौरान महिलाएं कई कई बार अपने पसंदीदा भोजन को खाना छोड़ देती हैं। कई बार तो धूम्रपान की लत लग चुकी महिलाएं धूम्रपान करना तक छोड़ देती है ।जो कि बहुत ही अजीब एवं और साधारण बात है ।किसी भी चीज की लत लगने के बाद भी छूट जाता है। मैरि हुईज एक महिला के बारे में बताती हैं कि वह रोज 4 काफी पीती थी और ऐसा वह 15 साल से कर रही थी लेकिन एक सुबह उठी तो उसको काफी अच्छी नहीं लग रही थी। उसको प्रेगनेंसी के कोई अन्य लक्षण नहीं थे लेकिन जब उसने जांच कराई तो वह गर्भवती थी।
- एकाएक रात के समय ज्यादा पसीना आना भी गर्भावस्था के दौरान का लक्षण है। जब आपको रात में पसीना ना आ रहा हो और एकाएक रात में पसीना आने लगे तो इसका मतलब आप गर्भवती हैं ।रात में पसीना आने का एक लक्षण यह भी है कि आपको ज्यादा पानी पीने की अब जरूरत है।
- वैसे तो सामान्य तौर पर पीरियड का रुक जाना प्रेगनेंसी का एक बेहद आम लक्षण है लेकिन कभी-कभी कुछ महिलाओं में कुछ वेजाइनल ब्लीडिंग डिस्चार्ज चालू रहता है तथा यह पीरियड से अलग होता है।यह भी गर्भावस्था के दौरान का एक सामान्य लक्षण है जो कि कुछ कुछ महिलाओं में ही देखने को मिलता है।
- मेरी लूज बताती है कि अपने गर्भावस्था के दौरान वह काफी थकान महसूस करती थी। थकान होना इमोशनल डिसबैलेंस होना एवं कई अन्य प्रकार से चिड़चिड़ापन आना आज प्रेगनेंसी के दौरान का लक्षण है जो कि हार्मोन में बदलाव के कारण ऐसा होता है।