
- एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा बार अविजित रहने का रिकार्ड-
वैसे तो आईपीएल में सभी टीम अच्छा प्रदर्शन करती हैं और जिसका दिन होता है उस दिन उस को हराना लगभग नामुमकिन होता है। लेकिन कुछ टीम होती है जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।ऐसा ही एक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम ।जिसमें उन्होंने लगातार 10 मैच में बिना हारी खेला और अजेय रहे। ऐसा करने वाले वे एकमात्र टीम है और कोई टीम लगातार 10 मैच तक अजय नहीं रह सकी है। उसे कम से कम एक बार हार अवश्य मिली है।
- 6 गेंदों यानी 1 ओवर में सबसे अधिक रन ठोकने का रिकॉर्ड–
आईपीएल में वैसे तो ढेर सारे छक्के चौकी लगते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने 1 ओवर में सर्वाधिक रन बना दिए ।जो रिकॉर्ड तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है ।ऐसा ही एक रिकॉर्ड है कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय बल्लेबाज सर रविंद्र जडेजा के नाम ।इन दोनों ने एक ओवर में 36 रन बनाए हैं ।जो संयुक्त रूप से अब तक का एक ओवर का सर्वाधिक स्कोर है। रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल के खिलाफ सर्वाधिक 36 रन बनाए थे।जबकि क्रिस गेल ने डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज प्रशांत के खिलाफ 36 रन बनाए थे।
- एक मैच में सर्वाधिक महंगा गेंदबाज–
सर्वाधिक रन बनाना तो किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है। हर हर कोई चाहता है वह अधिक से अधिक रन बनाए लेकिन एक गेंदबाज हमेशा चाहता है कि वह कम रन उड़ाए।लेकिन एक ऐसा शर्मनाक रिकार्ड बासिल थम्पी के नाम दर्ज है जोकि है सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सर्वाधिक 70 रन लुटा दिए ।जबकि उन्हें एक भी विकेट हासिल हुआ आईपीएल का अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड रहा।
- एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक बार हार का रिकॉर्ड–
वैसे तो खेल में हार एवं जीत का सिलसिला लगा रहता है ।लेकिन आईपीएल में तो वैसी 2 ही टीमें रही है जिन्होंने एक सत्र में सबसे ज्यादा मैच हार कर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पुणे वारियर्स और दिल्ली कैप्टन तो ऐसी टीमें रही हैं जिन्होंने एक सत्र में सर्वाधिक 9-9 मैच हार कर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है जो कोई भी टीम अब तोड़ना नहीं चाहेगी।
- सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड–
दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मिस्टर 360-degree साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अब तक सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है दिल्ली कैपिटल्स में रहकर उन्होंने कुछ साल खेला। उसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से जुड़ गए और उससे खेलते हुए उन्होंने सर्वाधिक बर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।।