
कल सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने नेहा सिंह राठौर द्वारा गाये गए गाने “up में का बा…” पर सरकार की कार्यवाही की कड़ी आलोचना की है।
गौरतलब है की नेहा सिंह ने up में का बा का दूसरा वर्जन गाया है जिको लेकर देश के सियासी गलियारों में उठापटक मची हुयी है और सभी नेता पक्ष विपक्ष में अपने बयान दे रहे है।आगे अखिलेश जी ने सरकार पर तानाशाही और आलोचना न सुनने का इल्जाम लगाते हुए योगी आदित्यनाथ जी की क्लास लगा दी और उन्होंने आगे कहाँ की मुख्यमन्त्री रहते हुए उन्होंने अपने कार्टून की किताब छपवायी थी और ऐसा करने वाले वे पहले और एकमात्र सीएम् हैं।
उन्होंने हंसते हुए कहा की योगी जी कार्टून की किताब न छपवाये क्यू की गए खिड़ कार्टून है और कार्टून का कार्टून नही बनता है।आगे उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए सरकार की सभी नीतियों पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला जारी रखा।