June 4, 2023

90 के दशक की पुरानी बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर साइड एक्टर एवं हीरो के मित्र का तथा कॉमेडियन का रोल निभाने वाले दीपक तिजोरी के जीवन से जुड़ी एक सनसनीखेज एवं मजाक भरी घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आप सभी सन्न रह जाएंगे 20 साल से दीपक तिजोरी रह रहे थे ऐसे गुमनामी में उनको भी नहीं पता था। वह किसके साथ रह रहे हैं ।जी हम बात करने जा रहे हैं उस समय के सुपरस्टार लोगों के साथ फिल्म देने वाले दीपक तिजोरी की।किसी को अपना समझ कर रहे थे उन्हें पता ही नहीं था कि वह किसी और की पत्नी है यह बात उनको 20 साल बाद पता चली जिससे उनके होश उड़ गए।
90 के दशक में एक्टिंग के बाद गुमनाम हुए दीपक तिजोरी कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दिया लेकिन तलाक उतना साधारण नहीं है। यह तलाक काफी पेचीदा एवं विचित्र तथा जिसके कारण में चर्चा में आ गए।
90 के दशक में हीरो के मित्र एवं हीरो के भाई का किरदार निभाकर फेमस हुए तथा कई हिट फिल्मों में साथ रह चुके शाहरुख खान के साथ ‘ कभी हां कभी ना’फिल्म में नजर आए दीपक तिजोरी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी है धोखे से जी रहे थे।
आपको बता दें कि 2017 में जब दीपक की तिजोरी की पत्नी शिवानी तोमर ने उनको घर से निकाल दिया तब परेशान होकर उन्होंने पत्नी को तलाक देने का सोचा लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो उनके होश उड़ गए ।उन्हें पता चला कि उससे वह अपनी पत्नी मान रहे थे 20 साल पहले उसने किसी और से शादी की थी तथा तलाक नहीं दिया था।वह किसी और की पत्नी थी और इनके साथ रह रही थी तिजोरी की पत्नी का आरोप था कि उनके पति दीपक तिजोरी किसी और के साथ रह रहे हैं तथा अन्य महिलाओं से साथ उनके संबंध हैं। इसके बाद दीपक तिजोरी ने एक काउंसलर हायर किया जिसके बाद उनको सच्चाई का पता चला कि उनकी पत्नी 20 साल से किसी और के की पत्नी है कथा उन्होंने किसी और को तलाक नहीं दिया है।
दीपक तिजोरी इन सब मामलो के बाद काफी चर्चा में बने हुए है,और चारो तरफ लोगो के बिच इस मामले की काफी चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *