सहेली के साथ मॉर्निंग वाक पर जाने की बात कह कर घर से एक युवती सुबह-सुबह निकल गई और वह फिर वापस नहीं आई 6 दिनों तक जब उसका कुछ पता नहीं चला था पुलिस जांच करने लगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी से गायब हुई लड़की अगले 6 दिन बाद मध्य प्रदेश के एक बैराज में मृत प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि झांसी से गायब हुई लड़की की लाश जब पुलिस को मध्यप्रदेश के बैराज में मिली तो मध्य प्रदेश पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़की की लाश को बाहर निकाला और उसकी जांच पड़ताल चालू की। तब जाकर उस लड़की का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के झांसी से मिला उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेजी से शुरू की तब पता चला और लड़की अपने घर से घूमने के नाम पर सुबह-सुबह सहेली के साथ निकली थी।
पुलिस की जांच में पता चला कि हफ्ते भर पहले वह लड़की प्रेमी के विवाद के कारण घरवालों से झूठ बोलकर झांसी के सिजवाहा नदी में कूद गई थी। उसने मौत के पहले बाकायदा एक सुसाइड नोट लिखा था तथा वीडियो जारी करके पुलिस को सूचित किया था, कि इसके प्रति घरवालों या किसी अन्य की जिम्मेदारी नहीं है ।वह अपने पूरे होशो हवास में प्रेमी से हुए झगड़े के बाद आत्महत्या कर रही है तथा इसमें उसका प्रेमी भी दोषी है।
उस लड़की ने सुसाइड लेटर के माध्यम से बताया कि वह युवक उस लड़की से प्रेम का नाटक करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब वह लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया लड़की ने जब जोर जबरदस्ती की तो लड़के ने उस लड़की को अपनी मां एवं वाहन से पिटवा दिया ।उसके बाद लड़की आहत हो गई है तथा उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली ।लड़की ने इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार अपने प्रेमी को ठहराया है।
उस लड़की ने बताया कि वह कुवर यादव के नाम के एक व्यक्ति से प्यार करती थी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया ।कुवर यादव ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया एवं उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके गर्भवती होने के बाद उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसके कारण वह आत्महत्या करने जा रही है और उसने पुलिस तथा लोगों से गुहार लगाई कि उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए तथा उसके प्रेमी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और कुमार यादव नाम के इस शख्स ने पूंछताछ चल रही है। लड़की ने आगे लिखा था कि इस पूरी घटना में कुवर यादव तथा उसके पूरे परिवार वाले शामिल हैं तथा वे लोग उसे गाली दे रहे थे तथा प्रताड़ित कर रहे थे जिससे उस लड़की का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया।
इस पत्र के बाद उस लड़की द्वारा बनाया गया 7 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते भी नजर आ रही है कि उसकी मौत का जिम्मेदार कुवर यादव एवं उसका परिवार है जिसमें परिवार को सजा दी जाय तथा लड़की को न्याय दिलाया जाए।