
शादी भारतीय समाज में एक बहुत ही पवित्र एवं मजबूत बंधन मानी जाती है ।शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसका कोई ही रिश्ता मुकाबला नहीं कर सकता ।कोई पुरुष या महिला नहीं चाहेगी कि उसका पति अथवा पत्नी किसी गैर पुरुष अथवा महिला के साथ किसी प्रकार का संबंध रखें लेकिन आपको बता दें कि बिहार के खगड़िया से एक बहुत ही अजीबोगरीब खबर आ रही है। यह बिहार में एवं उसके आसपास बहुत ही चर्चा का विषय बनी हुई है
। आपको बता दें कि एक पुरुष एवं एक महिला ने आपस में शादी की है और दोनों के बच्चे भी हैं आप कहेंगे यह तो बेहद साधारण बात है ।ऐसा तो कईयों बाद देखा जा चुका है। लेकिन यह बात उतनी भी साधारण नहीं है जितनी लग रही है क्योंकि जिस पुरुष ने शादी की है महिला से वह पुरुष की शादी पहले से हो चुकी थी एवं उस महिला की भी शादी किसी और पुरुष से हो चुकी है।
आपको बता दें कि खगडियाकी नीरज की शादी सन 2009 में उसे से कुछ दूरी पर ही रहने वाले रूबी से हुई थी। नीरज और रूबी को शादी के बाद 4 बच्चे भी हुए लेकिन उसके बाद उन्हीं को अपने ही मायके के एक युवक मुकेश कुमार से प्यार हो गया। लेकिन आपको बता दें कि मुकेश पहले से
शादी हो चुकी है एवं उसकी भी पत्नी का नाम रूबी देवी ही है। आपको बता दें कि पिछले साल नीरज की पत्नी रूबी अपने प्रेमी मुकेश के साथ भाग गई एवं उससे शादी कर ली अच्छा वह अपने साथ 2 बच्चे एवं एक बच्ची को भी ले गई।
उसके बाद नीरज के पास उनकी एक बेटी बस रहने लगी और धीरे-धीरे कुछ समय बाद नीरज को मुकेश की पत्नी रूबी का मोबाइल नंबर हाथ लगा एवं नीरज ने रूबी को अपनी दुख की कहानी बताई एवं मुकेश की पत्नी रूबी ने भी बताया कि कैसे उसका पति भाग गया है ।इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने। उसके बाद नीरज ने मुकेश की पत्नी रूबी के साथ अपने प्रेम का इजहार किया एवं मुकेश की पत्नी रूबी ने भी नीरज के प्रेम को स्वीकार कर लिया ।इसके बाद इन दोनों ने भी भाग कर शादी कर ली एवं नीरज ने मुकेश के दोनों बच्चों को भी स्वीकार कर लिया है।
इस पूरी घटना का खुलासा नीरज ने वीडियो जारी करके किया एवं वीडियो में उसने पूरी जानकारी क्रमवार तरीके से बताएं कि कैसे मुकेश उसकी पत्नी के साथ भाग गया एवं बाद में उसने मुकेश की पत्नी के साथ विवाह कर लिया एवं दोनों परिवार खुशी-खुशी रह रहे हैं.