May 29, 2023

बीते शुक्रवार शाम को प्रयागराज के धूमनगंज की रातों में बीजेपी नेता उमेश पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी जिसमें उनके गनर संदीप निषाद भी गोलियों से भून दिए गए थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट से वापस लौटते समय अपने घर के सामने जब वह गाड़ी से उतरे तो घात लगाकर पहले से बैठे बदमाशों ने उन पर एकाएक गोलियों से हमला कर दिया ।जब उनके संदीप निषाद उनके गार्ड उनको बचाने आए तो उन पर भी गोलियां चलने लगी ।अंत में दोनों घायल हो गए एवं उनपर बम से हुए हमले से दोनों को मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था एवं हाईकमान जांच के लिए इलाहाबाद कमिश्नरेट में 10 पुलिस टीमों की खोजबीन के लिए लगाई थी।
अब हत्या में बीजेपी अल्पसंख्यक महानगर मोर्चा के अध्यक्ष राहिल हसन के बेटे का नाम सामने आ रहा है जिसके बाद फिर विपक्षी लगातार भाजपा पर हमलावर हैं लेकिन भाजपा के जिला अध्यक्ष का कहना है कि इसको पार्टी से कब का निकाला जा चुका है और वह बीजेपी का अब कोई सदस्य नहीं है।
उमेश पाल की हत्या के दौरान वहां पर उसके ढेर सारे पड़ोसी एवं घरवाले परिजन मौजूद थे ।उसकी हत्या के दौरान उसके भाई की बेटी यानी उसकी भतीजी चश्मदीद थी। उसने बताया कि कैसे उसकी आंखों के सामने उसके चाचा को गोलियों से भून डाला गया ।आपको बता दें कि उमेश पाल में अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी उसका बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं सिद्धार्थ नाथ सिंह केशव प्रसाद मौर्य आदि से नजदीकी संबंध था ।उसके घरवालों का आरोप है कि कोई नेता उसको देखने या उसकी हत्या के बाद घर पर नहीं आया शिवाय सिद्धार्थ नाथ सिंह के।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अतीक अहमद उसकी पत्नी सहायता एवं उसके दो बेटों को नामजद किया गया है एवं उसके हिसाब से चालू की गई है जल्द ही जल्द सभी अपराधियों को धर कर सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि अतीक अहमद ने कुछ साल पहले राजू पाल की हत्या की थी जिसका मुख्य गवाह उमेश पाल ही था जिसकी अब हत्या कर दी गई है राजू बार बसपा से सांसद थे एवं उनकी पत्नी पूजा पालक सपा से सांसद हैं जबकि अतीक अहमद ए आई.एम.आई.एम पार्टी का सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *